Kashmir में लोगों के WhatsApp Account खुद से हो रहे हैं डिलीट, जानें वजह | वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 1,363

WhatsApp accounts belonging to Kashmiri users have begun to expire as the region completed 120 days of an internet blockade on Tuesday. The social media platform deletes accounts that have stayed inactive for that long. Several Twitter users shared screenshots showing that friends and family members based in Kashmir had exited WhatsApp groups they had been part of – most likely without their knowledge.

कश्मीर में वॉट्सऐप यूजर्स इन दिनों इस चैटिंग ऐप को लेकर परेशान हैं. यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि अकाउंट खुद से ही डिऐक्टिवेट किया जा रहा है. WhatsApp ने कश्मीर के कुछ यूजर्स का अकाउंट डिऐक्टिवेट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर अचानक से लोगों कशमीर के लोगों ने WhatsApp का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू किया. स्क्रीनशॉट के साथ वहां के लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि वॉट्सऐप उनका अकाउंट डिऐक्टिवेट कर रहा है. गौरतलब है कि कश्मीर में कुछ महीनों के लिए मोबाइल सर्विस बंद कर दी गई थी. हालांकि अब मोबाइल सर्विस शुरू कर दी गई हैं. बजफीड की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां के लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट खुद से डिलीट हो रहे हैं. ट्विटर यूजर खालिद शाह ने लिखा है, 4 महीने से इनऐक्टिव रहने के बाद कश्मीर के लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो रहे हैं.

#KashmirGagged #Kashmir #Whatsapp

Free Traffic Exchange

Videos similaires